विद्याज्ञान स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया सम्बन्धी महत्वपूर्ण सूचनाएँ
1. विद्याज्ञान स्कूल में प्रवेश हेतु द्वितीय चरण निम्न प्रक्रिया नियत है।
(
प्रविद्याज्ञान मुख्य परीक्षा दिनांक 08 फरवरी 2025
सारांश:
विद्याज्ञान मुख्य परीक्षा 2025
पृष्ख्य बिंदु:
- परीक्षा तिथि एवं समय – परीक्षा 08 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी, समय-सारणी भी प्रदान की गई है।
- परीक्षा केंद्र – विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्रों की सूची दी गई है। विद्याज्ञान स्कूल्स लखनऊ मण्डल हेतु केंद्र विद्याज्ञान स्कूल, सुरैचा, सिधौली सीतापुर
- परीक्षा पैटर्न – इसमें कितने प्रश्न होंगे कुल अंक, और परीक्षा का प्रारूप प्रारंभिक परीक्षा के अनुरूप है कुल चारों खंडों से प्रत्येक खंड में कम से कम 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है ।
- महत्वपूर्ण दिशानिर्देश –
आवेदक एवं अभिभावक (प्रत्येक के नाम सहित) के साथ आवेदक अभ्यर्थी के आवास की पृष्ठभूमि में लिया गया फोटो की छाया प्रति, राजस्व विभाग द्वारा अभिभावक के पक्ष में निर्गत आय तथा स्थायी निवास प्रमाण-पत्र की छाया प्रति, अभ्यर्थी का प्रारभ्मिक प्रवेश परीक्षा सम्बन्धी प्रवेश पत्र, अध्ययनरत विद्यालय के कक्षा 3, 4 तथा कक्षा 5 (अर्द्ध वार्षिक) के परीक्षाफल की छायाप्रति, शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत आयु सम्बन्धी प्रमाण-पत्र की छाया प्रति और समस्त छाया प्रति प्रमाण पत्रों पर ओ०एम०आर० / यूनीक नम्बर लिख कर संलग्न प्रपत्र पर अग्रिम रूप से भर कर साथ में लाकर मुख्य परीक्षा से पूर्व ही विद्याज्ञान परीक्षा केन्द्र पर अनिवार्य रूप से जमा किया जाना है। उपरोक्त अभिलेखों के अभाव में अभ्यार्थी एंव अभिभावक को साधरण श्रेणी का यात्रा व्यय अनुमन्य नहीं होगा ।
इस सम्बन्ध में अन्य जानकारी विद्याज्ञान के टोल फ्री नं0 1800-102-1784/91-5862350101/+91-9634098003 से
- प्रवेश पत्र (Admit Card) – डाक विभाग द्वारा प्रेषित । परीक्षार्थियों को परीक्षा में प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे।
- अंक विभाजन – विषयवार अंक वितरण की जानकारी दी गई है।
- चयन प्रक्रिया – परीक्षा के बाद मेरिट सूची कैसे तैयार की जाएगी, इसका विवरण।
संबंधित विवरण:
यदि आपको कोई विशिष्ट जानकारी चाहिए, तो कृपया बताएं!