बेसिक शिक्षा विभाग के सभी छात्र /छात्रों के प्रतियोगी परीक्षा की  तैयारी हेतु “मिशन शिक्षण संवाद टीम द्वारा प्रयास  “. About mission  Shikshan Samvad !

OffOn
HomeAdmissionsVidyagyan विद्याज्ञान स्कूल में कक्षा 6 में प्रवेश  परीक्षा 2025

Vidyagyan विद्याज्ञान स्कूल में कक्षा 6 में प्रवेश  परीक्षा 2025

विद्याज्ञान स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया सम्बन्धी महत्वपूर्ण सूचनाएँ

1. विद्याज्ञान स्कूल में प्रवेश हेतु निम्न प्रक्रिया नियत है।

(अ) प्रारम्भिक परीक्षा (दिनांक: 01 दिसम्बर, 2024 को)

प्रारम्भिक परीक्षा अन्र्तगत उपलब्ध कराये गये प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न के चार वैकल्पिक उत्तर प्रदर्शित होंगे और इसमें से किसी एक सही का चयन कर उत्तर पत्रक (OMR Sheet) में सही गोले का चयन कर उसको ‘काला’ करके उत्तर देना है।

(ब) राज्य में कक्षा 3, 4 तथा 5 के पाठ्यक्रम-भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) गणित, अभिरूचि के क्षेत्र में विद्यार्थी का ज्ञान एवं समझ का परीक्षण किया जाता है तथा प्रश्न पत्र के प्रत्येक खण्ड में न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। (स) प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा की उत्तर पुस्तिका (OMR Sheet) को कम्प्यूटर मशीन द्वारा मूल्यांकन के उपरान्त सर्वोच्च अंक प्राप्त मेधावी विद्यार्थियों (बालक

एवं बालिकायें पृथक-2) के मध्य मुख्य लिखित परीक्षा की सूचना इन्टरनेट पर परीक्षा फल की घोषणा कर प्रदान की जाती है। प्रारम्भिक परीक्षा के इण्टरनेट पर घोषित परिणाम के अतिरिक्त सफल परीक्षार्थियों की अतिरिक्त सुविधा स्वरुप मुख्य परीक्षा (माह फरवरी 2025) हेतु सूचना डाक द्वारा प्रेषित किया जाता है अतः सफल विद्यार्थी ग्राम के डाकघर एवं पोस्ट मैन से सम्पर्क में रहें।

(द) मुख्य परीक्षा विद्याज्ञान परीक्षा केन्द्र पर लिखित रूप में होगी। परीक्षा प्रक्रिया अन्र्तगत प्रत्येक प्रश्न के चार वैकल्पिक उत्तर होंगे और परीक्षार्थी को उनमें से एक का सही चयन कर उत्तर देना है तथा प्रश्न पत्र के प्रत्येक खण्ड में न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

(य) मुख्य परीक्षा के सर्वोच्च अंक प्राप्त अभ्यर्थी जिनमें कम से कम 40% बालिकायें होंगी, के भौतिक सत्यापन में सफल होने तथा विद्यालय प्रांगण में संक्षिप्त परीक्षा एवं पारस्परिक संवाद, विद्याज्ञान चिकित्सा बोर्ड द्वारा विस्तृत चिकित्सा परीक्षण तथा समस्त आवश्यक अभिलेखों के भौतिक सत्यापन में सफल होने के उपरान्त ही विद्याज्ञान स्कूल में प्रवेश प्राप्त होता है। 

2. राजस्व विभाग द्वारा अभ्यर्थी के अभिभावक का निर्गत ग्रामीण क्षेत्र का स्थायी निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आवेदक की जन्म तिथि सम्बन्धी राजकीय प्रमाण पत्र, आवेदक विद्यार्थी के आधार कार्ड अथवा फोटोयुक्त राजकीय पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति कराकर तथा प्रत्येक पर आवेदन पत्र का क्रर्माक तथा दूरभाष नम्बर लिखकर संलग्न करें अन्यथा आवेदन अस्वीकार हो जायेगा।

3.

आवेदक अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के उपरान्त आवेदन पत्र के साथ संलग्न परीक्षा “प्रवेश पत्र” पर अपना नाम व पत्ता (केन्द्र के नाम को छोड़कर) समस्त विवरण भर कर आवेदन के क्रमांक 18 की घोषणा पर हस्ताक्षर करें अन्यथा आवेदन पत्र निरस्त हो जायेगा। चिन्हित स्थानों (आवेदन-पत्र तथा प्रवेश पत्र) पर अधिकतम 3 माह पुराना फोटो पर मुद्रित दिनांक सहित चस्पा करना अनिवार्य है जिससे उसके आवेदन-पत्र तथा परीक्षा प्रवेश पत्र से, परीक्षा केन्द्र प्रांगण तथा परीक्षा कक्ष में पहचान हो सके। आवेदक अभ्यर्थी का फोटोयुक्त राजकीय पहचान पत्र अथवा आधार कार्ड नम्बर तथा उसकी छायाप्रति संलग्न करें। आवेदक अभ्यार्थी की पहचान हेतु आवेदन पत्र की छायाप्रति, फोटोयुक्त राजकीय पहचान पत्र अथवा आधार कार्ड की छायाप्रति साथ में लाना है। निजी विद्यालय के मान्यता / पंजीकरण संख्या विवरण दिया जाना आवश्यक है।

4. 5. प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा के आवेदन-पत्र को भरने के पश्चात् मूल प्रति खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विलम्बतम 10 अक्टूबर, 2024 तक जमा करना अनिवार्य है। आवेदन-पत्र की छायाप्रति कराकर तथा इस पृष्ठ को पृथक कर अपने पास सुरक्षित रख लें।

यदि विद्यार्थी को प्रारम्भिक परीक्षा से 15 दिन पूर्व तक प्रवेश पत्र प्राप्त न हो तो खण्ड शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क कर ज्ञात कर लें।

6. किसी बहकावे में न आकर तथा किसी भी प्रकार के भ्रम के निवारण तथा मार्गदर्शन के लिये राजकीय/परिषदीय / सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालय/मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय के प्रधान अध्यापक / खण्ड शिक्षा अधिकारी / जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अथवा किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सहायता के लिए विद्याज्ञान की हैल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1800-102-1784/91-5862350101/9634098003 से सम्पर्क करें।

7. विद्याज्ञान स्कूल प्रवेश प्रक्रिया सम्बन्धी विवरण विद्याज्ञान स्कूल की वेबसाइट www.vidyagyan.in/admissions से भी ज्ञात किया जा सकता है। 8. विद्याज्ञान के मेधावी विद्यार्थी के चयन के विवाद सम्बन्धी स्थिति में विद्याज्ञान का निर्णय अंतिम होगा।

पात्रता मापदंड:

  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • छात्रों को पिछली कक्षाओं में अच्छे ग्रेड और शैक्षणिक रिकॉर्ड होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • प्रवेश पाने के लिए आवेदकों को विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा 2025 उत्तीर्ण करनी होगी।

आवेदन कैसे करें:

  • विद्याज्ञान की आधिकारिक वेबसाइट www.vidyagyan.in पर जाएं।
  • “प्रवेश” अनुभाग में जाकर, आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
  • आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करें।

विद्याज्ञान स्कूल क्या प्रदान करता है?

  • विश्व स्तरीय शिक्षा
  • आधुनिक सुविधाओं से युक्त छात्रावास
  • अनुभवी शिक्षक
  • खेल और अन्य गतिविधियों के अवसर

अधिक जानकारी के लिए विद्याज्ञान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

यह आपके सपनों को साकार करने का मौका है! अभी आवेदन करें!

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Post Category

Posted Month

You May Also Like

Total2 Facebook Twitter Like Love This WhatsApp Telegram परीक्षा की प्रमुख तिथियां प्रमुख तिथि विवरण ऑनलाइन आवेदन शुरू 24 दिसंबर...
Total7 Facebook Twitter Like Love This WhatsApp Telegram Loading… Total7 Facebook Twitter Like Love This WhatsApp Telegram
Total1 Facebook Twitter Like Love This WhatsApp Telegram Total1 Facebook Twitter Like Love This WhatsApp Telegram