बेसिक शिक्षा विभाग के सभी छात्र /छात्रों के प्रतियोगी परीक्षा की  तैयारी हेतु “मिशन शिक्षण संवाद टीम द्वारा प्रयास  “. About mission  Shikshan Samvad !

OffOn

शिक्षा का उत्थान , शिक्षक सम्मान, मानवता का कल्याण

मिशन शिक्षण संवाद " टीम के साथ जवाहर नवोदय , विद्याज्ञान, अटल आवासीय , श्रेष्ठा सीबीएसई बोर्ड आधारित , आदि आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा , राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति (NMMS) की सम्पूर्ण तैयारी हेतु ...

We just keep growing

94532
Followers
25678
Students Enrolled
1123
Classes Complete
2678
Certified Teachers

What make us special ?

mss logo26_03_2022, 15_04_34

मिशन शिक्षण संवाद क्या है ?

मिशन शिक्षण संवाद परिवार हम सभी शिक्षकों की स्वैच्छिक स्वयंसेवी वैचारिक पहल है, जो स्व-अनुशासित, बिना किसी पद, पॉवर, प्रतिष्ठा एवं आपसी भेदभाव के एक-दूसरे के सहयोग और सम्मान के साथ, परिवार के रूप में शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान एवं मानवता के कल्याण के लिए प्रेम, प्रोत्साहन, विश्वास एवं सकारात्मक विचारों की शक्ति के साथ सतत कार्य करते हुए शिक्षा एवं संस्कार के आधार को मेहनत एवं ईमानदारी से मजबूती प्रदान करना है। जिससे हम सभी शिक्षक सामाजिक सभ्यता को वर्तमान परिस्थितियों के अनुकूल सम्पादित कर एवं अपने कर्तव्य एवं दायित्वों को पूरा करते हुए, मानवता को स्वस्थ, सुरक्षित, सुखी, समृद्ध एवं सम्मानित बनाने का लक्ष्य प्राप्त कर सकें।
new ppt header

मिशन शिक्षण संवाद पढ़ाई से प्रतियोगिता तक क्या है?

यह टीम मिशन शिक्षण संवाद का निर्धन एवं ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को निशुल्क शैक्षणिक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहयोग एवं मार्गदर्शन का स्वैच्छिक स्वयंसेवी प्रयास है। जिसमें हम सभी शिक्षक एवं भारतीय नागरिक आपस में मिलकर निशुल्क शैक्षणिक सामग्री, मॉडल टेस्ट पेपर, दैनिक, साप्ताहिक एवं मासिक क्विज एवं आकलन सेट तथा वीडियो, लाइव क्लास आदि के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन जैसी परिस्थितियाँ उपलब्ध होती हैं उसके अनुसार सहयोग करने का प्रयास करते हैं। जिससे कोई भी प्रतिभाशाली विद्यार्थी अवसर या निर्धनता के कारण पीछे न छूट जाए।
final image

कैसे यहाँ काम होता है?

इसमें हम सभी स्वैच्छिक स्वयंसेवी शिक्षक, विद्यार्थी तथा जो भी नागरिक राष्ट्र निर्माण की इस पहल में सहयोगी बनना चाहे। वह सभी मिलकर शैक्षणिक सामग्री का निर्माण करते हैं, इसके बाद विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के माध्यम से तथा जहाँ सम्भव होता है ऑफलाइन शैक्षणिक नोट्स, मॉडल टेस्ट पेपर आदि को प्रिंट करवा कर बच्चों तक पहुँचाते हैं। मासिक या साप्ताहिक टेस्ट पेपर करवाकर बच्चों का आकलन करके उनका मार्गदर्शन करते हैं। छात्रवृत्ति और प्रवेश परीक्षाओं जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के सम्बन्ध में उनको जानकारी देने और सहयोग की कोशिश की जाती है। यदि कोई दान के रूप में प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें बच्चों को दान करना चाहता है तो उनकी पुस्तकों को आवश्यकता वाले बच्चों तक पहुँचाने में सहयोग किया जाता है। जो बच्चे सफल घोषित होते हैं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अनमोल बाल रत्न का प्रमाण-पत्र देकर सम्पूर्ण प्रदेश में प्रचारित किया जाता है जिससे अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिले।

प्रिय देश वासियो,
हम सभी जानते हैं कि संस्कार युक्त शिक्षा ही किसी राष्ट्र की समृद्धि का आधार हो सकती है तथा मानवीय जीवन में निर्धनता जैसे अभिशाप से यदि कोई मुक्ति दिला सकता है तो वह है शिक्षा के समान अवसर।
लेकिन मिशन शिक्षण संवाद एवं एक शिक्षक के रूप में हमने अनुभव किया है कि निर्धन परिवारों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग के बिना अंकुरण नहीं हो पा रहा है।
इसीलिए मिशन शिक्षण संवाद परिवार की टीम ने निशुल्क एवं निस्वार्थ स्वैच्छिक स्वयंसेवी के रूप निर्धन परिवारों की प्रतिभाओं को "पढ़ाई से प्रतियोगिता तक" निशुल्क सहयोग एवं मार्गदर्शन का यथासंभव आप के समक्ष प्रयास किया जा रहा है। आशा है हम सभी देशवासी मिलकर टीम मिशन शिक्षण संवाद परिवार की यह प्रेरक पहल देश की सभी प्रतिभाओं तक पहुँचाकर, विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को उचित अवसर देकर राष्ट्र निर्माण में अपना सूक्ष्म सहयोग जरूर करेंगे।

- विमल कुमार - संस्थापक ( मिशन शिक्षण संवाद )

Meet our team

MORE THAN 39,300 STUDENTS TRUST

शिक्षा का उत्थान -शिक्षक सम्मान -मानवता का कल्याण

If you’re looking to make an impact, we’re looking for you

Vimal Kumar
संस्थापक
Teacher
वीरेंद्र परनामी
टेक्निकल लीडर
जय शंकर
टेक्निकल सहयोगी
team 7
Bennett Hlady
Information Architect
team 8
Anemone Jonette
Content Strategist
team 9
Ella Betty
UX Designer
team 10
Joslyn Kathryn
Social Media Manager
team 11
Elizeu Dias
UI Designer
team 12
Zowie Karena
Accessibility Specialist
We work together as a friendly, supportive team
We strive to find the best solution, not the easy one
We go the extra mile to deliver work we’re proud of
We put our students at the heart of everything we do