बेसिक शिक्षा विभाग के सभी छात्र /छात्रों के प्रतियोगी परीक्षा की  तैयारी हेतु “मिशन शिक्षण संवाद टीम द्वारा प्रयास  “.More Details!

HomePractice Paper Junior LevelNMMS PRACTICE SET SCIENCE

NMMS PRACTICE SET SCIENCE

0 votes, 0 avg
286
  1. Welcome All The Best !

Keep Practice

Thanks to take Test your time Finished Now.


NMMS PRACTICE SET SCIENCE

 

MSS Science Practice based  On Previous Papers

Questions 70

Time 60 Minutes

Marks 70

 

No Negative marking

1. गर्मियों में सफेद कपड़े क्यों पहने जाते हैं ?

2. एस. आई. में बल का मात्रक क्या है ?

3. निम्नलिखित में से कौन सी गैस वायुमण्डल में नहीं होती है ?

4. संगमरमर (Marble) किसका रूप है ?

5. दूध की शुद्धता किस यंत्र द्वारा नापी जाती है ?

6. डायनामाइट के आविष्कारक निम्नलिखित में से कौन हैं ?

7. केतली में पानी का गर्म होना उदाहरण है ?

8. यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में किसके द्वारा बदला जाता है ?

9. वनस्पति तेलों को घी में परिवर्तित किया जाता है ?

10. साधारण नमक का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

11. गर्मी में मकान को सफेद रंग से पुतवाना क्यों पसन्द करते हैं ?

12. अयस्कों के निष्कर्षण के दौरान पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ता है?

13. बॉक्साइट किस धातु का अयस्क है?

14. जल में स्थाई कठोरता का कारण है ?

15. अयस्कों के प्रसंस्करण में कौन सा रसायन उपयोग किया जाता है?

16. जब हम वायुमण्डल में ऊपर की ओर जाते हैं तो ?

17. घरों में विद्युत् संयंत्र जोड़े जाते हैं ?

18. पृथ्वी पर कोई गतिशील पिण्ड विश्राम की अवस्था में निम्नलिखित कारण से आता है ?

19. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ?

20. तेज गति से आता हुआ वाहन हार्न बजाता है, तो उसका पिच ?

21. जब सूर्य की रोशनी किसी प्रिज्म में से होकर गुजरती है तो बताइए निम्नलिखित में से किस रंग का अपवर्तन सबसे अधिक होता है ?

22. नेत्र के लैंस में फोकस दूरी किस के द्वारा सही रखी जाती है ?

23. अयस्क क्या है?

24. यदि पृथ्वी पर से कोई चट्टान चन्द्रमा पर ले जाई जावेगी तो ?

25. निम्नलिखित में से कौन सी एक मिश्रधातु है ?

26. बिल्ली को रात में अधिक दिखाई देता है ?

27. डायनुमो का कार्य है ?

28. लोहे में जंग लगने का मुख्य कारक है ?

29. अयस्कों को कैसे वर्गीकृत किया जा सकता है?

30. रोबोट (Robot) क्या है ?

31. दो समानान्तर दर्पणों के बीच प्रतिबिम्ब बनते हैं ?

32. जब कोई मनुष्य रोशनी से अंधेरे कमरे में घुसता है तो उसे कुछ समय तक कुछ नहीं दिखाई देता है. बाद में उसे दिखाई देना आरम्भ होता है, क्योंकि ?

33. एल्यूमिनियम किस खनिज से प्राप्त की जाती है ?

34. क्या कारण है कि गेंद किसी ऊँचे स्थान पर अधिक उछलती है ?

35. सबसे हल्की धातु कौन सी होती है ?

36. आकाश के नीले दिखाई देने का मुख्य कारण है ?

37. ध्वनि की गति सर्वाधिक होती है ?

38. वायु क्या है ?

39. राडार (Radar) में किस प्रकार की तरंगें होती हैं ?

40. निम्नलिखित में से गलत कथन कौन सा है ?

41. हड्डियों और दाँतो में जो रासायनिक पदार्थ विद्यमान रहता है, उसे क्या कहते हैं ?

42. सूर्य उदय होते समय व डूबते समय लाल क्यों दिखाई देता है ?

43. ‘लोहे में जंग’ लगना है एक ?

44. कुपोषण से सबसे अधिक किसकी कमी होती है ?

45. खनिजों के निष्कर्षण की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

46. मैक नम्बर सम्बन्धित है

47. बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक ?

48. जब किसी धातु को गर्म किया जाता है तो उसका घनत्व ?

49. पोटैशियम क्लोरेट को गर्म करने पर ?

50. अयस्कों के प्रसंस्करण में कौन सी प्रक्रिया शामिल है?

51. प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) प्राप्त किया जाता है ?

52. शहरों में तालाब का पानी शुद्ध करने के लिए कौनसी गैस प्रयोग की जाती है ?

53. चमगादड़ अँधेरे में भी उड़ सकते हैं, क्योंकि उन्हें सहायता प्राप्त होती है ?

54. विलेय को विलयन से पृथक किया जा सकता है ?

55. कैलोरी की मापन इकाई है ?

56. किस धातु का गलनांक सबसे अधिक है ?

57. मात्रा के साथ निम्नलिखित में कौनसा भौतिक गुण प्रभावित नहीं होता है ?

58. बिजली के हीटरों में नाइक्रोम (Nichrome) धातु का तत्व (element) उपयोग में लाया जाता है, क्योंकि ?

59. “एक ही ताप एवं दाब पर समान आयतन वाली गैसों में अणुओं की संख्या समान होती है” निम्नलिखित में से यह नियम कौनसा है ?

60. चिकित्सा व युद्ध में उपयोग के लिए किन किरणों पर नवीनतम अनुसन्धान हो रहा है ?

61. लोहे के पाइप, जिनसे पानी की सप्लाई की जाती है, पर जस्ते (Zn) की परत इसलिए चढ़ाई जाती है कि जंग न लगे. इस परत चढ़ाने की प्रक्रिया को कहते हैं ?

62. हैमेटाइट किस धातु का अयस्क है?

63. आँसुओं (Tears) में कौनसा पदार्थ घुला रहता है ?

64. जब कोई जहाज नदी में से समुद्र में प्रवेश करता है तो ?

65. ‘बायो गैस’ का मुख्य अवयव है ?

66. लाल रंग का गुलाब हरी रोशनी में कैसा दिखाई देता है ?

67. सूती और ऊनी रेशों में अन्तर ज्ञात किया जा सकता है ?

68. निम्नलिखित में से कौन सी विद्युत चुम्बकीय तरंगों का तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक है ?

69. विधुत बल्ब (Bulb) का फिलामेंट किसका बना होता है ?

70. किस अम्ल का उपयोग निर्जलीकारक (Dehydrating Agent) के रूप में किया जाता है ?

71. सल्फर का उपयोग होता है ?

72. केतली में लकड़ी का हेन्डल क्यों लगाते हैं ?

73. सूखी बर्फ (Dry Ice) होती है, ठोस ?

74. लुढ़कती हुई गेंद कुछ दूर लुढ़कने के बाद स्वयं रुक जाती है, निम्नलिखित में से किस कारण से ?

75. ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक कौन सी धातु है ?

Your score is

The average score is 1%

    1 Comment

  1. November 5, 2024
    Reply

    Question paper

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Post Category

Posted Month

You May Also Like

Facebook Twitter Like Love This WhatsApp Telegram Team MSS NMMSE 2025-26 Practice Paper Set 11 Download Link Click Here Practice...
Facebook Twitter Like Love This WhatsApp Telegram Team MSS NMMSE 2025-26 Practice Paper Set 9 Download Link Click Here Practice...
Facebook Twitter Like Love This WhatsApp Telegram Team MSS NMMSE 2025-26 Practice Paper Set 9 Download Link Click Here Practice...

All The Best