बेसिक शिक्षा विभाग के सभी छात्र /छात्रों के प्रतियोगी परीक्षा की  तैयारी हेतु “मिशन शिक्षण संवाद टीम द्वारा प्रयास  “. About mission  Shikshan Samvad !

OffOn
HomeAdmissionsअटल आवासीय विद्यालय कक्षा 6 एवं 9 में प्रवेश प्रारंभ

अटल आवासीय विद्यालय कक्षा 6 एवं 9 में प्रवेश प्रारंभ

अटल आवासीय योजना का विवरण
अटल आवासीय विद्यालय योजना उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई है। योजना के माध्यम से राज्य में नये आवासीय स्कूल संचालित किये जायेंगे।

 यह योजना वर्तमान में राज्य के 18 जनपदों में क्रियान्वित की जा रही है। योजना का लक्ष्य इन बच्चों को जीवन में सफल होने का अवसर प्रदान करना और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना है।

उत्तर प्रदेश अटल आवासीय विद्यालय योजना के माध्यम से श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जो जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा छात्राओं को प्रदान की जाती हैं।

अटल आवासीय विद्यालयों में एडमिशन लेने के लिए बच्चों का मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कोरोना काल में बेसहारा बच्चे, पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे इसके लिए पात्र होंगे। साथ ही अगर 

छात्र कक्षा-6 में दाखिला ले रहा है, तो उसका जन्म 01 मई, 2013 से 31 जुलाई, 2015 के बीच होना चाहिए। कक्षा-9 में एडमिशन लेने वाले बच्चे का जन्म 01 मई, 2010 से 31 जुलाई, 2012 में होना चाहिए। एक परिवार से अधिकतम 02 बच्चे ही इन स्कूलों में एडमिशन पा सकते हैं।

 

वहीं श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर, 2024 तक कम से कम 03 साल की सदस्यता पूरी कर चुके हो।

लाभ

इस योजना से राज्य के सभी अनाथ और मजदूरों के बच्चों को लाभ मिलेगा।
•योजना का लाभ केवल पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को ही दिया जायेगा।
•इस योजना पर सरकार करीब 58 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
•योजना के अंतर्गत श्रमिकों के 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा।
•इस योजना के माध्यम से कक्षा 1 से 

12 तक की पढ़ाई होगी।
•अटल आवासीय विद्यालय योजना के माध्यम से राज्य में 18 आवासीय विद्यालय खोलने की घोषणा की गई है।
•इन स्कूलों का निर्माण राज्य में 12 से 15 एकड़ भूमि में किया जाएगा, जिसमें बच्चों के लिए छात्रावास, खेल का मैदान आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
•शिक्षा के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी छात्राओं को शामिल किया जाएगा।
योजना से 18 हजार से अधिक श्रमिक परिवारों के बच्चे लाभान्वित होंगे।

पात्रता
इस योजना के अंतर्गत अनाथ बच्चे एवं ऐसे अद्यतनीकृत रूप से विधिवत पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो पंजीयन के उपरांत कम से कम 05 वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हों, उनके बच्चे पात्र होंगे।
योजना के अंतर्गत पंजीकृत कामगार के अधिकतम 02 बच्चे विद्यालय में अध्ययन करने हेतु पात्र होंगे।

कक्षा 6: छात्र उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए और कक्षा 5 में पढ़ रहा हो।

कक्षा 9: छात्र उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए और कक्षा 8 में पढ़ रहा हो।

अन्य: छात्र के माता-पिता उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिक होने चाहिए, या छात्र कोरोना काल में निराश्रित हुआ हो, या मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के लिए पात्र हो।

विद्यालय संचालन की रूप रेखा
इन विद्यालयों में शिक्षा का पाठ्यक्रम सी.oबीoएसoईo बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम से नवोदय विद्यालय की भाँति किया जायेगा।
प्रत्येक विद्यालय की छात्र क्षमता 1000 की 

होगी, जिसमें 500 छात्र एवं 500 छात्राएं होंगी।
प्रत्येक वर्ष निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं अनाथ बेसहारा बच्चों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मेरिट के अनुसार विद्यालयों में प्रवेश लिया जायेगा।
विद्यालयों में प्रदान की जाने वाली सु

विधाएँ
विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण छात्रावास, खान-पान, खेलकूद, चिकित्सा, सुरक्षा आदि सुविधा जैसे की अटल आवासीय विद्यालय समिति द्वारा नियत की जाये, प्रदान किये जाने का उत्तरदायित्व विद्यालय प्रबन्धन समिति का होगा।

 कक्षा 9: छात्र उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए और कक्षा 8 में पढ़ रहा हो।

आवेदन प्रक्रिया
चरण-1

 

अभ्यर्थियों को अटल आवासीय विद्यालय योजना के अंतर्गत बने स्कूल में जाकर या जिला श्रम कल्याण कार्यालय / बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे संपर्क कर आवेदन करना होगा।

 

चरण-2
इस फॉर्म को संबंधित अधिकारी जनपदीय श्रम /BSA /कार्यालय पर पास जमा कर दें।

चरण-3
आपके आवेदन पत्र की जांच करने के बाद उसे स्वीकार कर लिया जाएगा, जिसके बाद ही आप योजना का लाभ उठा पाएंगे।

चरण-4

प्रवेश परीक्षा:
अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है।

परीक्षा स्वरूप:

    • लिखित परीक्षा: प्रवेश परीक्षा  लिखित होती है।

कक्षा 6 प्रश्नपत्र  विषय:प्रश्न संख्या

    • भाषा – 40
    • अंक गणित- 20
    • मानसिक अभियोग्यता- 20
    • कुल 80 प्रश्न 

कक्षा 9 प्रश्नपत्र  विषय:प्रश्न संख्या 

    • भाषा -हिन्दी – 15
    • अग्रेजी – 15
    • गणित- 35
    • विज्ञान  -35
    • कुल 100 प्रश्न 
    •  

विषय शामिल होते हैं।

 (प्रश्न पत्र प्रणाली) चयन परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगी और कक्षा 06 हेतु प्रश्न पत्र प्रणाली तालि

का 01 के अनुसार एवं कक्षा 09 हेतु प्रश्न पत्र प्रणाली तालिका 02 के अनुसार होगी।

तालिका 01 कक्षा 06 हेतु प्रश्न सत्र प्रारूप 

 

 

तालिका 02 कक्षा 09 हेतु प्रश्न सत्र प्रारूप

 

 

 

प्रश्न प्रकार: प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होते हैं।

Download   PDF
Download OMR

अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा प्रारंभ 2024-25

मण्डल वार प्रवेश परीक्षा हेतु आदेश जारी हो चुके है अपने जनपद की official वेबसाईट को विज़िट करे । महानिदेशक श्रम विभाग द्वारा जारी आदेश को डाउनलोड करे

SoP 2025_26 

 

 

    1 Comment

  1. December 27, 2024
    Reply

    Atal avasiy vi

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Post Category

Posted Month

You May Also Like

Total0 Facebook Twitter Like Love This WhatsApp Telegram विद्याज्ञान स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया सम्बन्धी महत्वपूर्ण सूचनाएँ 1. विद्याज्ञान स्कूल में...
Total4 Facebook Twitter Like Love This WhatsApp Telegram नवोदय/ अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा कक्षा 9 परीक्षा तैयारी हेतु मॉडल पेपर...
Total0 Facebook Twitter Like Love This WhatsApp Telegram विद्याज्ञान स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया सम्बन्धी महत्वपूर्ण सूचनाएँ 1. विद्याज्ञान स्कूल में...